महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने के लिए लांच की ‘जीवन शक्ति योजना’: सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरी क्षेत्र की महिलाओं को घर बैठे नौकरी देने के लिए ‘जीवन शक्ति योजना’ लांच की है। इस योजना के अंतर्गत महिलाएं घर में मास्क बनाकर तैयार करेगी और सरकार 11 रुपये की दर से सभी मास्क खरीदेगी। इस दौरान सीएम चौहान ने महिलाओं को मास्क की राशि का भुगतान तत्काल करने का विश्वास दिलाया है। योजना में पंजीयन करा चुकी महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये से उन्होंने बात भी की।
इस कोरोना वायरस संक्रमण का रोज़गार पर प्रभाव पड़ा है। लॉकडाउन के कारण लोग एक माह से घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार को बड़े संख्या में मास्क की आवश्यकता भी है। इस हालात को देखते हुए सरकार ने घर-घर मास्क बनवाने की रणनीति बनाई है।
RANJANA