वधावन बंधु सीबीआई की हिरासत में रहेंगे 29 अप्रैल तक: यस बैंक मामला
यस बैंक घोटाले से संबंधित मामले में वधावन बंधुओं को अब सीबीआई की हिरासत में 29 अप्रैल तक ही रहना होगा। एक विशेष अदालत ने सोमवार को सुनवाई के बाद कपिल वधावन और धीरज वधावन को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।
बता दें कि डीएचएफएल के प्रवर्तक कपित वधावन और आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स के प्रवर्तक धीरज वधावन को एक दिन पहले ही सीबीआई ने हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया। कपित वधावन डीएचएफएल के प्रवर्तक और धीरज वधावन आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स के प्रवर्तक हैं।
RANJANA