आयुष मंत्रालय ने लोगों को आयुष काढ़ा पीने की दी सलाह
आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गइडलाईन जारी करके लोगों को आयुष काढ़ा पीने का परामर्श दिया है। इस दौरान आयुष मंत्रालय ने कहा है कि उपचार से बेहतर निवारण है। अभी तक चूंकि कोरोना संक्रमण के लिए कोई दवा नहीं है तो अच्छा होगा कि ऐसे सावधान फैसले लिए जाएं, जो इस समय हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं।
इसी के साथ ही आयुष मंत्रालय ने दिन में दो बार हर्बल चाय पीने या तुलसी, काली मिर्च, दालचीनी, सूखी अदरक और किशमिश का काढ़ा पीने की भी परामर्श दी है। इसके अतिरिक्त, दो बार नाक के दोनों नथुनों में तिल या नारियल का तेल या घी लगाने जैसे कुछ सरल आयुर्वेदिक साधन भी सुझाए हैं। साथ ही हर्बल काढ़ा लेने से कोरोना संक्रमण के खिलाफ बचाव व्यवस्था को सुगम बनाने में सहायता मिल सकती है। हर्बल काढ़ा में चार औषधीय जड़ी-बूटियों को शामिल किया गया है, जो भारतीय रसोई में विस्तृत रूप से इस्तेमाल में आती हैं।
RANJANA