जर्मनी के बर्लिन में मास्क की बिक्री के लिए लगाई गई वेंडिंग मशीन
मास्क की बिक्री के लिए जर्मनी के बर्लिन स्थित सबवे स्टेशन पर एक वेंडिंग मशीन लगाई गई है। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का मुख्य योगदान हैं और अब वर्तमान स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि सामान्य परिवहन के उपायों में भी इसकी आवश्यकता होगी।
वही, जर्मनी में संक्रमित मामलों की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है। जर्मनी में कोरोना संक्रमण का पहला केस इस साल फरवरी में आया था। यद्पि, भारत ने जांच से जुडी सारी योजनाए पहले ही बना ली थी। इससे पहले ताईवान में तीन वेंडिंग मशीनों को स्थापित किया गया था। कई देशों में मास्क खरीदने को लेकर भी ऐसे प्रबंध बनाए गए है कि लोग खरीद कर अधिक मास्क नहीं रख सकते। एक सप्ताह के लिए 3 मास्क प्रबंध है।
RANJANA