जियोमार्ट ने शुरू की इन शहरों में व्हाट्सअप से खरीदारी की सुविधा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जियो प्लेटफॉर्म और फेसबुक के बीच हुए हाल के सौदे के कुछ दिनों बाद ही आरआईएल ने अपने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। बता दे जियोमार्ट रिलायंस रिटेल का एक ई-कॉमर्स वेंचर है। जियो प्लेटफॉर्म के साथ फेसबुक की सहमति के अंतर्गत जियोमार्ट ने फेसबुक के राजस्व वाले व्हाट्सएप के द्वारा अपनी सेवाएं देनी शुरु कर दी है। इसी के साथ ही जियोमार्ट ने अभी मुंबई के पास तीन जगहों नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे में अपनी सेवाओं की शुरुआत की है।
जियोमार्ट ने इन स्थानों पर व्हाट्सएप के माध्यम अपनी सेवाओं की शुरुआत के लिए एक व्हाट्सएप नंबर लागू किया है। बता दे यह नंबर 88500 08000 है। जिन तीन स्थानों पर जियोमार्ट ने अपनी सेवाओं की शुरुआत की है, वहां के ग्राहक इस नंबर पर बातचीत कर ऑनलाइन घर बैठे किराना के सामान के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। यद्पि, जियोमार्ट ने इस शुरुआती चरण में होम डिलीवरी की सेवा को शुरू नहीं किया है। अभी ग्राहकों को अपना ऑर्डर लेने स्टोर पर ही जाना होगा।
RANJANA