323 औद्योगिक इकाइयां को शुरू करने की मिली इजाजत: राजस्थान
सरकार ने राजस्थान में अर्थव्यवस्था में तीव्रता लाने के लिए 323 इंडस्ट्रियल एरिया में औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की इजाजत दे दी है। अब केवल 17 ऐसे औद्योगिक क्षेत्र बचे है जहां लॉकडाउन या अन्य सुरक्षा कारणों से काम शुरू नहीं हो पाया है।
सरकार ने राजस्थान में वैसे तो लाॅकडाउन का दूसरा चरण शुरू होने के साथ ही औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने की इजाजत देना शुरू कर दिया था और यह प्रबंध भी किया था कि आवेदन करने के केवल छह घंटे मे काम शुरू किया जा सकता है। अब इस काम में और गति आई है और जयपुर जिले के 43 औद्योगिक क्षेत्रों समेत प्रदेश के 323 औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों को काम शुरू करने की इजाजत दे दी गई है।
राजस्थान में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जानकारी दी कि केन्द्र व राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पालन व जरुरी सुरक्षा मानकों के साथ राज्य सरकार प्रदेश की औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। जयपुर जिले में विशेष आर्थिक क्षेत्रों सेज, निर्यातोन्मुखी इकाइयों, फूड पार्कों, निजी पार्क और मसाला पार्क को भी इजाजत दे दी गई है। जोधपुर में 70 इकाइयों ने इजाजत प्राप्त कर ली है।
RANJANA