मोहन भागवत ने महाराष्ट्र में संतों की हत्या को लेकर दिया बयान
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर मसला उठाया। भागवत ने बौद्धिक संबोधन के दौरान कहा कि इस हत्या का यातना हम सबके मन में है। धर्म का चाल-चलन और लोगों की भलाई करने वाले दो साधुओं की क्रूर हत्याएं हो गई, परंतु पुलिस क्या कर रही थी? क्या यह घटना घटित होनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि इन संतों को श्रद्धांजलि देने के लिए हिंदू धर्म आचार्य सभा ने 28 अप्रैल को मांग की गई है। विश्व हिंदू परिषद ने भी इस श्रदांजलि कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया है। धैर्य के साथ सारी बातें को ध्यान मे रख कर करनी हैं। इस घटना को लेकर सभी सवालों और प्रतिहिंसा का बोध अलग कर सेवा कार्य में लगे रहना है।
RANJANA