रुई और रेशम से बनाए अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क
कोरोना वायरस की महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। विश्व भर में हर दिन हज़ारो लोग इसकी गिरफ्त में आकर अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। इस महामारी से बचने के लिए अभी तक कोई प्रभावी वैक्सीन की खोज नहीं हो पाई है। लोगों से सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग करना ही इससे बचाव का एकमात्र युक्ति है। परन्तु इस भयंकर महामारी ने इतने लोगों को अपनी आगोश में ले लिया है और कई देशों में मास्क की भी कमी हो गई है। ऐसे में लोगों ने घरों में मास्क को बनाने शुरू कर दिए हैं क्योकि वायरस के संक्रमण से स्वयं को बचाया जा सकें।
लोगों को अच्छा मास्क कैसे बनाए जा सकते हैं इसका प्रस्ताव दे रहे हैं। एक नए अध्ययन में अनुसंधान कर्ताओ ने दावा किया है कि रेशम या बारीक़ जालीदार कपड़े के साथ रुई को मिलकर एरोसोल को फिल्टर कर सकता है। परंतु मास्क से सही ढंग से मुंह ढका रहे। परंतु इसमें शामिल एयरोसेल्स कमजोर और उत्तम मास्क न होने पर सरलता से रपट कर बाहर निकल जाते हैं और संक्रमण के संकट को बढ़ा देते हैं। इसीलिए यह आवश्यक है कि आपने जो मास्क पहना हो व उत्तम क्वालिटी वाला हो।
RANJANA