स्पेन में 44 दिन बाद बच्चों ने खुली हवा में ली सांस
स्पेन में कोरोना महामारी से बुरी तरह त्रस्त.लॉकडाउन के 44 दिन बाद प्रथम बार बच्चों ने घर से बाहर आकर खुली हवा में सांस ली। वहा की सरकार ने 14 साल तक के बच्चों को घर से बाहर निकलने के लिए शर्त के साथ आज्ञा दे दी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 285 लोगों से अधिक की मौत हुई। 20 मार्च के बाद प्रथम अवसर है और कोरोना महामारी में जान से जाने वाले रोगियों की आकड़ो मे इतनी कम रही। देश में अब तक 23 हजार से अधिक संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
स्पेन में बच्चों को घर से बाहर निकलने की आदेश के साथ सरकार ने शर्त रखी है उन्हें कहा की दूसरे बच्चों के साथ खेलने की अनुमति नहीं होगी। और उन्हें अन्य बच्चों से लगभग 6 फ़ीट की दूरी बना के रखनी होगी। स्पेन मे पार्को को फिलहाल बंद रखा गया है। यह सुझाव भी दिया गया है कि घर से बाहर जाते वक्त और प्रवेश करते वक्त हाथ जरूर धोएं।
RANJANA