डीएचएफएल के प्रोमोटर्स को सीबीआई ने हिरासत में लिया
यस बैंक घोटाला मामले में डीएचएफएल के प्रवर्तक कपिल वधावन और RKW डेवलपर्स के प्रवर्तक धीरज वधावन को महाबलेश्वर से केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हिरासत में ले लिया. सूत्रों के अनुसार, दोनों के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट लेने की क़ानूनी कार्यवाही चल रही है. वधावन बंधु यस बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर एवं अन्य के विरुद्ध घूसखोरी के केस में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी आरोपी हैं. एजेंसी का आरोप है कि उनके विरुद्ध सात मार्च को केस दर्ज होने के बाद दोनों लापता चल रहे थे.
बता दे 8 मार्च से ही वधावन बंधु सीबीआई और ईडी से गुप्त थे. दोनों एजेंसियां यस बैंक मामले में जांच के लिए इनकी छानबीन कर रही थीं. वधावन बंधु खंडाला के एक गेस्ट हाउस में छिपे थे, परंतु इनको लॉकडाउन के कारण से गेस्ट हाउस छोड़कर महाबलेश्वर जाना पड़ा था. इनको यह डर लग रहा था कि यदि मुंबई गए तो गिरफ्तार हो जाएंगे, इसलिए ये महाबलेश्वर की तरफ निकल गए थे. वास्तव में, ईडी ने 8 मार्च को राणा कपूर को गिरफ्तार किया था,
RANJANA