संजीवनी एप पर हुई ओपीडी की शुरूआत: पंजाब
पंजाब में अब लॉकडाउन के चलते बीमार लोगों काे घर बैठे ही इलाज प्राप्त होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के ई-संजीवनी एप पर ओपीडी का आज से शुरुआत की है। बता दे इसका शुभारंभ फरीदकोट से से हुई। इसकी औपचारिक शुरुआत फरीदकोट नागरिक अस्पताल के डॉक्टर चन्द्रशेखर कक्कड़ और डॉ रूपिंदर कौर ने की। प्रथम दिन प्रदेश के छह जिलों मे लगभग 32 से अधिक मरीजों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से देखा गया। इस दौरान डाक्टर द्वारा ई-पर्ची पर ही मरीज को दवा लिखी गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। फरीदकोट समेत छह जिलों में पहले दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग से मरीजों से बातचीत की|
RANJANA