कोरोना के चलते होटल, मल्टीप्लेक्स सहित सब फिर हुए बंद: गोवा
गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जारी लॉकडाउन के चलते निर्देश दिया है कि राज्य के सभी स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, होटल और रिसॉर्ट सभी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी के साथ ही सरकार ने कहा है कि केसिनो, स्पा और मसाज पार्लर, रिवर क्रूज, नाइट क्लब और मल्टीप्लेक्स को अलगे आदेश तक बंद रखा जाएगा।
यदि कोरोना संक्रमण को लेकर गोवा राज्य की बात करें तो यह राज्य कोरोना वायरस से पूर्ण रूप से स्वतंत्र हो चुका है। अब यहां पर कोरोना संक्रमण के एक भी केस नहीं हैं। यद्पि, सरकार अभी भी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन में थोड़ी छूट देने के बाद गोवा सरकार ने अपने राज्य में कोई छूट नहीं दी है अगले आदेश तक अधिकतर सभी चीजों को बंद किया गया है।
RANJANA