कोरोना से सही हुए लोगों के फिर संक्रमित नहीं हो सकने के प्रमाण नहीं: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आज कहा कि मौजूदा समय में इस बात का कोई प्रूफ़ नहीं है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों में एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी हैं और वे दूसरी बार कोरोना संक्रमण से सुदृढ़ हैं।
इस दौरान डब्लूएचओ ने भिन्न-भिन्न देशों की सरकारों के जरिये कोरोना संक्रमण से सही हो चुके लोगों को ‘इम्युनिटी पासपोर्ट’ या ‘रिस्क फ्री सर्टिफिकेट्स’ लागू करने के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी पवित्रता की गारंटी नहीं दी जा सकती। इस प्रचलन से सही में मौजूदा संक्रमण का संकट और बढ़ेगा चूंकि ठीक हो चुके लोग कोरोना वायरस के विरुद्ध मानक पूर्वावधान बरतने में परामर्श को अनदेखा कर सकते हैं।
RANJANA