विदेशी नागरिकों की यात्रा पर लगी रोक: UAE
संयुक्त अरब इमारात ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी सभी उड़ाने 16 मई तक निलंबित करने का निर्णय किया है। इस दौरान एतिहाद एयरवेज ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इन उड़ानों का रद किया गया है। बता दे पहले एयरलाइन ने 1 मई से उड़ानों को शुरू करने की घोषणा की थी। परंतु आज एयरलाइन ने अपने इस निर्देश में सुधार करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण अब इसकी अवधि को आगे बढ़ाया गया है। इसी के साथ ही यूएई ने कहा इसके साथ यहां आने वाले सभी विदेशी नागरिकों की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। विदेश से आए लोग यदि अपने वतन वापस जाना चाहते हैं तो उनके लिए यह सुविधा दी जाएगी।
RANJANA