यूपी की सील रहेंगी सीमाएं, जनसभाओं पर रोक: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कहा प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी, इसी के साथ ही जनसभाओं पर रोक लगी रहेगी। इस दौरान उन्होंने रमजान में कहीं भी भीड़ एकत्र न होने और अन्य किसी भी प्रकार का नया बर्ताव न करने के भी आदेश दिए हैं। बता दे मुख्यमंत्री अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को शुक्रवार शाम को निर्देश दे रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि अगले दो महीने में दस लाख कामगारों के प्रदेश में पहुंचने के अनुमान के कारण क्वारंटीन के लिए जिलों में आश्रय गृह बनाए जाएं।
क्वारंटीन से भागने वालों पर केस दर्ज कराएं। उन्होंने सभी डीएम को अपने जिलों में उपस्थित दूसरे राज्यों के कामगारों की सूची अपर मुख्य सचिव गृह को देने को कहा है। उन्होंने गायों की हत्या के मामलों को कठोरता से रोकने और इसमें सम्बंधित अपराधियों के विरुद्ध एनएसए लगाने को कहा है।
RANJANA