अमेरिकी अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने का किया समर्थन: ट्रंप
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुदृढ़ और चरणबद्ध तरीके से खोलने की पुष्टि की है। बता दे अमेरिकी अर्थव्यवस्था कोरोना संक्रमण के कहर के चलते बुरी तरह त्रस्त है। इस घातक महामारी से कुछ ही माह में करीब 45,900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं और आठ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका में एक मई तक जारी सामाजिक दूरी समेत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों के अंतर्गत देश की 330 मिलियन जनसंख्या का करीब 90 फीसद हिस्सा घरों में रहने को विवश है।
डोनाल्ड ट्रंप ने इंगित किया है कि लॉकडाउन एक मई से आगे भी बढ़ाया जा सकता है, परंतु साथ ही उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि अर्थव्यवस्था को सही ढंग से धीरे-धीरे खोलना होगा। 26 मिलियन से ज्यादा अमेरिकी लोगों ने बेरोजगारी भत्तों के लिए पिछले कुछ सप्ताह में आवेदन किया है,
RANJANA