तब्लीगी जमातियों ने फैलाया कोरोना संक्रमण: सीएम रुपाणी
गुजरात में कोरोना संक्रमण के 188 से अधिक नए मामलोंकी पुष्टि हुई हैं, जिसके बाद से केसों का आकड़ा बढ़कर 2,810 से अधिक हो गया है. यह खबर स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. इस दौरान प्रमुख सचिव जयंती रवि ने जानकारी दी कि इस समय-सीमा में 15 लोग कोरोना संक्रमण से लड़ने की श्रेणी में जीवन की जंग हार गये. उन्होंने कहा कि ऐसे 12 से अधिक लोगों ने अहमदाबाद चूँकि एक व्यक्ति ने सूरत में दम तोड़ा.
इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार जांच तीव्र गति से करके कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गतिविधि से काम कर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पिछले महीने दिल्ली के एक सभा से लौटे तब्लीगी जमात के लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण केसो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. विजय रूपाणी ने कहा, ‘केसों में बढ़त हुई है खासकर अहमदाबाद, सूरत एवं वडोदरा में, और गुजरात में केसों का अधिक आकड़ा गतिविधि से जांच करने के कारण है.’ उन्होंने कहा कि मार्च में विदेश से आने वाले छह हजार लोगों को सरकार ने आइसोलेशन में रखा है.
RANJANA