विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीन को लेकर अपनाया कड़ा रुख
अमेरिका कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को लेकर चीन को उत्तरदायी ठहरा रहा है। इसी के साथ अमेरिका अब अन्य देशों के साथ मिलकर चीन पर हमला बोलने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि वह अन्य देशों को यह बताने में लगे हैं कि कोरोनो वायरस संक्रमण चीन के वुहान में उत्पन्न हुआ है। इससे पहले इस घातक महामारी को लेकर चीन पर निशाना साधते हुए माइक पोम्पिओ ने कहा कि उसने अपने पास मुहैया जानकारी शेयर न कर विश्व तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती पैदा की है और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
RANJANA