रोहतास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की दिनारा शाखा में हुआ करोड़ों का भंडाफोड़: बिहार
बिहार के रोहतास में बड़ा घपला उजागर हुआ है। इस दौरान 211 से अधिक लोगों ने समन्वय कर बैंक के 3.70 करोड़ रुपये गायब कर दिए है। यह केस रोहतास जिला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की दिनारा शाखा से संबन्धित है। इसकी शिकायत बैंक के उप महाप्रबंधक ने लिखित की है।
सूत्रों के अनुसार, 211 से अधिक लोगों के साथ मेलजोल कर फेक प्रमाणपत्र व दस्तावेज के आधार पर बैंक अधिकारियों द्वारा 3.70 करोड़ रुपये के भंडाफोड़ का खलबली मचा देने वाला मामला सामने आया है। बता दे यह घोटाला रोहतास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की दिनारा शाखा में हुआ है। इस चकित कर देने वाले मामले में आर्थिक अपराध इकाई की पटना शाखा ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के साथ ही इस घोटाले में बैंक के चार तत्कालीन अधिकारियों समेत 15 आरोपियों को नामित किया गया है।
RANJANA