आईआईटी ने बनाई डिवाइस, जो भीड़ में कोरोना संदिग्ध रोगी की करेगी पहचान
दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त करने के लिए इंजीनियर, अनुसंधानकर्ता, वैज्ञानिक, डॉक्टर निरन्तर अनुसंधान कर रहे हैं। इसी बीच आइआइटी रोपड़ के इंजीनियरों ने भी इंफ्रारेड थर्मोग्राफी पर लक्षणरहित काम किया है। इस दौरान इंजीनियरों ने ऐसा तापमान मैपिंग डिवाइस का प्रोटोटाइप बनाया है, इससे अधिक भीड़ वाले इलाकों में भी कोरोना के संदिग्ध रोगियों की पहचान तीव्र गति से, आसान और मानवीय हस्तक्षेप के बिना रिमोट से आसान हो सकेगी। इस रिमोट कंट्रोल डिवाइस को भीड़ वाले इलाकों के प्रवेश मार्ग पर लगाया जा सकता है।
इस डिवाइस का उपयोग एयरपोर्ट,, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, मॉल आदि में किया जाएगा, इसी के साथ ही यह डिवाइस प्रवेश मार्ग से निकलने वाले हर नागरिक की इंफ्रारेड तस्वीर लेगा। और व्यक्ति के मुंह पर चिन्हित जगह का तापमान रिकॉर्ड कर अगले दो सेकेंड में ये फोटो के साथ संक्रमण, संदिग्ध व स्वास्थ्य की पूरी खबर केंद्रीय डेस्कटॉप के पास वायरलेस सिस्टम से भेज देगा। इससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सरलता से पहचान हो जाएगी।
RANJANA