छोटे दुकानदारों का ऑनलाइन पोर्टल ‘ई-लाला’ जल्द होगा लॉन्च
भारत के करोड़ों लघु उधोगों के उपकार को प्रोत्साहन देने के लक्ष्य से, व्यवसाय से व्यापार और व्यवसायी से ग्राहक स्थानांतरण को बढ़ावा देने और कीमत को कम करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल ‘ई-लाला’ शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा.
कोरोना संक्रमण के दौरान जारी लॉकडाउन के कारण से व्यापारों में आई बहुत बड़ी गिरावट को देखते हुए ये पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते इस पोर्टल के जरिये से केवल आवश्यक सामान को ही डिलीवर किया जाएगा. यद्पि, इसके बाद सभी सामान इसके माध्यम से मुहैया होगा. इस पोर्टल के आने से अन्य ई-कॉमर्स कंपनी जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जो ग्रॉसरी और दूसरे सामानों की डिलीवरी करती हैं उन्हें ,उत्तेजित किया जायेगा.
RANJANA