जल्द शुरू होगी अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की सेल
अमेज़न की सेल 29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा वहीँ इस फेस्टिव सेल में स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के अलावा होम अप्लायंसेज पर बेस्ड डील्स ऑफर किया जाएगा। इस बार नवरात्रि के मौके 29 सितंबर, 30 सितंबर, 1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर, 3 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को Amazon पर कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर भी दिया जाएगा। साथ ही साथ कई नए लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी आदि को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। यही नहीं इस में यूजर्स को बैंक ऑफर्स में HDFC, Axis, SBI, CitiBank एवं अन्य बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर कैशबैक ऑफर दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर की जा सकती है।
यह भी जान ले इसके प्राइम यूजर्स को 28 सितंबर को दिन के 12 बजे अर्ली एक्सेस मिलेगा। यह सेल 4 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी।
तो वही इस में 500 से ज्यादा मोबाइल पर ऑफर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा 2,500 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर ऑफर, होम एंव किचन अप्लायंसेज की बात करें तो 10,000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स पर ऑफर, और 3,00,000 से ज्यादा फैशन प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर दिए जाएंगे।