विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने चुनी भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम
इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान भारत के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की वनडे की टीम चुनी। इन्होंने एमएस धोनी को टीम का कप्तान और Gary Kirsten को टीम को कोच चुना। भारत के 7 और दक्षिण अफ्रीका के 4 खिलाड़ियों को इस प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया।
आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के साथी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स से चैट कर रहे थे। इस दौरान इन्होंने 14 खिलाड़ियों को चुना परंतु रवींद्र जडेजा, मोर्ने मॉर्केल और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं बना पाए। विराट कोहली ने टीम के कप्तान के लिए एमएस धोनी का नाम सुझाया, जिसे एबी डीविलियर्स ने परिग्रह कर लिया। डीविलियर्स ने कहा, ‘मैं कभी धोनी के संचालन में खेला तो नहीं हूं परंतु उनके लिए मेरे मन में बहुत प्रतिष्ठा हैं। वो खेल को भली प्रकार समझते हैं और मैदान के अंदर तथा बाहर शांत और सामान्य बने रहते हैं। इस कारण से मैं इस निर्णय से प्रसन्न हूं।’
RANJANA