कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए बनी हेल्पलाइन: राजस्थान
राजस्थान सरकार कोरोना संक्रमण से युद्ध लड़ रहे मेडिकल स्टाफों, पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित करेगी। इसके तहत राजस्थान हाई कोर्ट भी इस बारे में राज्य सरकार को आदेश दे चुका है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से लड़ने वाली चिकित्सक व अन्य टीम पर
आक्रमण की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, ऐसे मामालों की संख्या 76 से अधिक एफआइआर दर्ज हो चुकी है। इसी के साथ ही 120 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
राजस्थान हाई कोर्ट ने भी पिछले दिनों इस बारे में राज्य सरकार को निर्देश दिए थे कि एक हेल्पलाइन केवल कोरोना शूरवीरों के लिए बनाई जाए। इस बीच, केंद्र सरकार ने भी अध्यादेश लाकर कोरोना योद्धाओं को रक्षा देने के लिए गंभीर दंड के प्रावधान किए गए हैं। इस समय में इसके बाद राजस्थान में भी डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ एवं कोरोना संक्रमण से लड़ने वाले अगली लाइन के योद्धाओं को सभी तरह की रक्षा-व्यवस्था मुहैया कराने और उनकी शिकायतें सुनने के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी।
RANJANA