कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच की क्षमता को बढ़ाएगी: हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से प्रभावी रूप से लड़ने के लिए राज्य सरकार त्रि-स्तरीय युद्ध के नीति नियम अपनाएगी. इस दौरान सीएम जय राम ठाकुर ने यह बात आज यहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद विभाग के कार्यों की योजनाबद्ध समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.
इसी के साथ ही सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के सैंपलों के टेस्ट की योग्यता को बढ़ाएगी इसलिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के सेहत की जांच की जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए तीन प्रकार के स्वास्थ्य संस्थानों की पहचान की जाएगी, जिनमें कोरोना के कोई विशिष्ट गुण न दिखाई देने वाले कोरोना रोगियों को कोविड केयर केन्द्रों, कम विलक्षण वाले कोरोना से ग्रस्त लोगों को कोरोना स्वास्थ्य केन्द्रों तथा कोरोना के संगीन रोगियों को चुनकर कोविड अस्पतालों में रखा जा जाएगा.
RANJANA