निजी स्कूल लॉकडाउन में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे: मध्य प्रदेश
लॉकडाउन की समय-सीमा के बीच स्कूल फीस बढ़त को लेकर अभिभावकों के लिए खुश-खबरी आई है. इस दौरान मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश लागू कर कहा है कि अब प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकेंगे. लॉकडाउन की समय-सीमा के बीच किसी भी तरह से स्कूल फीस में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी, चूँकि प्रतिवर्ष प्राइवेट स्कूल फीस में 10 फीसद बढ़त कर देते थे. इसी के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल फीस को लेकर आदेश लागू किए हैं.
आदेश के दौरान कहा गया है कि प्राइवेट और सरकारी स्कूल किसी भी तरह से लेट फीस नहीं लेंगे. जो माता-पिता लॉकडाउन के बीच कुछ हालातों में शैक्षणिक सत्र 2019-2020 की बची शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं वो 30 जून तक बकाया शुल्क जमा करा सकेंगे.
RANJANA