भारत ने कड़े किए FDI के नियम, चीन ने जताई आपत्ति
भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों को कड़ा करने के निर्णय से चीन दहला हुआ है. भारत ने ये फैसले इसलिए लिए थे, अतएव कोरोना संक्रमण का लाभ उठाते हुए चीन बेबस हुईं भारतीय कंपनियों का अधिग्रहण ना कर सके. भारत में FDI के नियमों में परिवर्तन को लेकर चीन ने आपत्ति जताई थी. चीन ने कहा कि ये निर्णय विश्व व्यापार संगठन के विशिष्ट तत्वों के विरुद्ध है.
एफडीआई के नए नियमों के अनुसार, अब भारत की सीमा से संबंधित किसी भी देश के नागरिक या कंपनी को निविष्ट से पहले सरकार की स्वीकृति लेनी होगी. अब तक केवल पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों/कंपनियों को ही स्वीकृति की आवश्यकता होती थी. भारत से पहले चीनी कंपनियों की रोकथाम के लिए कई अन्य देश पहले ही एफडीआई के नियमों को सख्त कर चुके हैं.
RANJANA