हुंडई ने इन सरकारों को PPE किट मास्क और सैनिटाइजर का दिया सहयोग

दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र की सरकारों को हुंडई ने 9 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर और सूखा राशन के साथ अपना सहयोग दिया है। इसके आलावा HMI ने चिकित्सा अपशिष्टों के सुदृढ़ निपटारे के लिए तमिलनाडु में अस्पतालों को इंक्रीनेटर्स दान किया है।

इस दौरान हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ, SS Kim ने कंपनी की इस मुहीम पर कहा, “दो दशकों में देश के उत्थान में एक लंबे वक्त तक हिस्सेदार होने के साथ ही हम इन प्रयासों के जरिये से भारत सरकार के साथ एकत्रित रहते हैं और अपनी सबसे ऊंचा प्रतिबद्धता का विश्वास देते हैं। कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जंग में हमारा पहला का लक्ष्य हमारे फ्रंटलाइन चैंपियन, मेडिकल स्टाफ, सहायक कर्मचारियों और समाज के उन वर्गों का साथ देना है जो इस महामारी से बुरी तरह ग्रसित हुए हैं।”

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *