प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना रोगियों का इलाज करने की मिली अनुमति: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमण रोगियों का उपचार प्जाज्मा थेरेपी से हो सकेगा. इस तहत भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने महाराष्ट्र सरकार को इजाजत दे दी है. आईसीएमआर ने मुंबई में कोरोना संक्रमण के रोगियों का इलाज प्रयोगात्मक तौर पर प्लाज्मा विधि से करने की इजाजत दी. यह सूचना राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है,
इस दौरान राजेश टोपे ने उस गणितीय अनुसंधान को भी बेबुनियाद बताया जिसमें अंदाजा लगाया गया था कि राज्य में कोरोना संक्रमण रोगियों की संख्या 5,590 से अधिक बढ़कर 30 अप्रैल तक 42,000 हो जाएगी. इसी के साथ ही उन्होंने कहा, “कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों के प्लाज्मा में कुछ एंटीबॉडी होते हैं. इन लोगों के प्लाज्मा का अति सतर्कता से इस्तेमाल करने पर अच्छे रिजल्ट मिले हैं.”
RANJANA