जयपुरवासियों के लिए लॉन्च हुआ मोबाइल ऐप: राजस्थान सरकार

अशोक गहलोत सरकार राजस्‍थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निरन्तर कोशिशें जारी करें है. इस महामारी के लिए जरुरी फैसले लिए जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का हॉट-स्पॉट बने जयपुर में अब और अधिक सख्ती के साथ इसको रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी शृंखला में राज्य सरकार ने जयपुर वाले लोगों के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.इस दौरान सरकार ने जयपुरवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर इसमें महत्वपूर्ण जानिकारियां भरें, इसलिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए और अच्छे कदम उठाए जा सकें तथा उचित उपचार की सलाह दी जा सके.

सीएम अशोक गहलोत ने आज ट्वीट कर इसके बारे में सूचना देते हुए जयपुरवासियों से इसके लिए खास आग्रह किया है.उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ी जा रही इस जंग में हम आम लोगों का साथ चाहते हैं. इस RSMP ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. सरकार ने आग्रह किया है कि इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जरुरी सूचनाएं देकर खुद और अपने परिवार को सुरक्षित करें.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *