केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2021 तक नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ डीए: सरकार
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में लगी केंद्र सरकार ने बढ़ते आर्थिक बोझ को देखते हुए अपने खर्चों में कटौती करनी शुरू कर दी है। इस दौरान सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की नई किस्तों पर एक जुलाई 2021 तक के लिये प्रतिबंध लगा दिया है। वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 1 जनवरी 2020 के लिए दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अदायगी नहीं की जानी चाहिए।
इसी के साथ मंत्रालय ने यह भी कहा कि 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 के डीए और डीआर की भी अदायगी न हो। जो डीए रोका जा रहा है उसका अवशेष के तौर पर अदायगी भी नहीं होगी। यद्पि, मंत्रालय ने यह अवश्य कहा कि वर्तमान दरों पर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की अदायगी लागू रहेगी।
RANJANA