शाहनवाज़ हुसैन ने सोनिया गांधी के बयान पर किया पलटवार
देश में कोरोना महामारी संक्रमण के प्रकोप के बीच राजनीति भी निरन्तर जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बीजेपी पर कड़ा हमला बोला और घातक बीमारी के समय में सांप्रदायिक राजनीति करने का इल्जाम लगाया. इस दौरान अब बीजेपी की तरफ से शाहनवाज़ हुसैन ने प्रतिवचन दिया है और कहा है कि कि कांग्रेस को हर चीज़ में सांप्रदायिकता दिखती है,सोनिया गांधी को अपना बयान वापस लेना चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जंग लड़ रहा है. इस बीच कांग्रेस की अध्यक्ष द्वारा पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाना खेदजनक है.
RANJANA