प्रकाश जावड़ेकर ने सोनिया गांधी के बयान पर बोला जवाबी हमला
कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध जारी लड़ाई के बीच सियासी घमासान भी मचने लगा है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में तकरार शुरू हो गई है. इस दौरान सोनिया गांधी के बयान पर अब बीजेपी ने जवाबी हमला बोला है. वास्तव में, सोनिया गांधी ने इलज़ाम लगाया था कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान बीजेपी तिरस्कार का वायरस फैला रही है.
इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस बांटने वाली सियासी राजनीति कर रही है. महामारी के वक्त में कांग्रेस को सही मदद करनी चाहिए. ऐसा बयान देकर सोनिया गांधी मतभेद पैदा करने वाली राजनीति कर रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि जनता की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण से युद्ध लड़ रहे हैं. इस स्थिति में कांग्रेस का रचनात्मक योगदान के बजाए मतभेद फ़ैलाने वाली राजनीति पर जोर है.
RANJANA