दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम मौलाना साद की छानबीन करने पहुंची शामली
देश में तब्लीगी जमात के मरकज में हुई सभा के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के केसों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई थी. इस दौरान दिल्ली पुलिस को तब से ही तब्लीगी जमात के मौलाना साद की खोज-बीन है. इसी खोज में आज क्राइम ब्रांच की टीम यूपी के शामली में मौलाना साद के फार्म हाउस में छापा मारने के लिए पहुंची है.
बता दे मौलाना साद का शामली जिले के कांधला के पास फार्म हाउस है, जहां पर क्राइम ब्रांच छानबीन करेगी. कोरोना संक्रमण कारण को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम पीपीई किट पहने हुए है, इसलिए कि कोई मुसीबत ना हो. सुरक्षा एजेंसियां मौलाना साद को लेकर कई खुलासे होने के बाद उसकी छानबीन कर रही हैं. क्राइम ब्रांच, प्रवर्तन निदेशालय, दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी हैं. परंतु मौलाना साद सामने नहीं आ रहा है, निरन्तर अपना ऑडियो संदेश जारी करता है जिसमें उसने कहा है कि मैं क्वारनटीन में हूँ,
RANJANA