गुरुग्राम प्रशासन को मारुती सुजुकी JV ने दिए 2 लाख फेस मास्क
देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू है, जिस दौरान उद्योग रुक गया है। इसी बीच राष्ट्र की ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने तरीके से इस संकट में सहायता के लिए तैयार हुई हैं। इसी बीच मारुती सुजुकी ज्वाइंट वेंचर कृष्णा मारुती ने ट्रिपल प्लाई मास्क की 2 लाख यूनिट गुरुग्राम प्रशासन को सौंप दी हैं।
इस दौरान हरियाणा और केंद्र सरकार की तरफ से मारुती सुजुकी से मार्च, 2020 के आखिर में आग्रह किया गया था कि वह अपने उत्पादन का बुनियादी ढांचा में कोरोना वायस संक्रमण से जंग में सहायता के लिए बड़े पैमाने पर पर मास्क कर का निर्माण कर सके।
RANJANA