ट्रैफिक पुलिस ने विशेष मोटरसाइकिल स्क्वाड का किया गठन: जम्मू-कश्मीर
कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम करने लिए जारी लॉकडाउन का कठोरता से पालन करवाने के साथ यातायात पुलिस ने खास मोटरसाइकिल स्क्वाड का व्यवस्थापन किया है। यह स्क्वाड पुलिस कंट्रोल रूम के आदेश पर कार्य कर रहा है। स्क्वाड में चार मोटर साइकिल सवार जवानों को शामिल किया गया।
सूत्रों के अनुसार, इन दिनों लॉकडाउन के कारण यातायात व्यवस्था को शुरू करने में ज्यादा कर्मियों की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने अपनी नफरी को लोगों को आवश्यक सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी दे दी है। ट्रैफिक पुलिस के जवान जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त अगर कोई बीमार व्यक्ति पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर उसके पास दवा नहीं होने का बात बताता हैं, तो ऐसे लोगों तक तत्काल दवा मुहैया करवाने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के जवानों को मोटरसाइकिल दे दिया गया है। जैसे ही दवा के लिए फोन आता है तो पीसीआर से उन्हें खबर मिल जाती है। मोटरसाइकिल स्क्वाड का एक जवान दवा लेकर फोन करने वाले व्यक्ति के घर तक दवा पहुंचा कर आता है।
RANJANA