प्रधानमंत्री अन्न योजना हुई लागू, मिलेगा लाखों लोगों को फायदा: दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी संक्रमण का निर्धन और भोजनहीन लोगों पर बुरी तरीके से असर हैं। ऐसे वक्त में रोजाना कमाने-खाने वाला नागरिक खाली बैठा है। उसकी रोटी, रोज़ी सरकार पर पराधीन है। इस समय लाखों लोग प्रतीक्षा करते हैं कि कब खाना आए और पेट भरे।
केंद्र सरकार ने इसी बीच इस काम में दिल्ली में अपना योगदान जोड़ दिया है। अब दिल्ली में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जारी होगी। इसके अंतर्गत गरीबों को तीन महीने तक अतिरिक्त राशन दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इस बारे में मंगलवार को आदेश लागू किया है कि दिल्ली के राशन कार्ड धारक लोगों को प्रधानमंत्री गरीब गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पांच किलो अतिरिक्त अनाज प्रति व्यक्ति प्रति माह मिलेगा। बता दे यह अतिरिक्त अन्न अप्रैल, मई व जून महीने में दिया जाएगा। इसमें चार किलो गेहूं व एक किलो चावल मिलेगा। इस योजना को तत्काल प्रभाव से जारी किया गया है।
RANJANA