मुकेश अंबानी फेसबुक-जिओ सौदे से बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति
एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर आदमी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी बन गए हैं। इस दौरान आरआईएल की जियो प्लैटफॉर्म्स और फेसबुक के बीच सौदा पक्का होने के बाद मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में सबसे ऊपर पर पहुंच गए हैं। इस डील के अंतर्गत फेसबुक जियो प्लैटफॉर्म्स में 9.9 प्रतिशत साझेदारी खरीद रही है। अर्थात वह जियो प्लैटफॉर्म्स में 43,574 करोड़ रुपये का इन्वेस्मेंट करेगी। इस सौदे की वजह बुधवार को रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट वैल्यूएशन 45,527.62 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,29,084.62 करोड़ रुपये पर आ गया था।
बता दे फेसबुक और जियो प्लैटफॉर्म्स की इस सौदे की जानकारी से बुधवार को आरआईएल का शेयर 9.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1359 रुपये पर बंद हुआ था। मुकेश अंबानी ने चीन के जैक मा को पीछे कर अपना यह स्थान वापस पाया है।
RANJANA