राजस्थान सरकार अब आधार कार्ड नंबर से बांटेगी राशन
राजस्थान में राशन लेने के लिए अब पाॅइंट ऑफ सेल मशीन पर अंगूठा लगाने की आवश्यकता समाप्त कर दी गई है। कोरोना महामारी संक्रमण के चलते अब राजस्थान सरकार आधार कार्ड नंबर से राशन बांटेगी। बता दे राजस्थान देश का ऐसा करने वाला पहला राज्य है।
राजस्थान में उचित दर की दुकानों से राशन बाटने के लिए जीवमितीय सत्यापन के अंतर्गत अब तक पाॅइंट ऑफ सेल मशीनों पर संबंधित व्यक्ति का अंगूठा लिया जाता था। कोरोना संक्रमण के चलते अंगूठा लेने में संक्रमण की शंका को देखते हुए ओटीपी के आधार पर राशन वितरण का प्रबंध किया गया, परंतु ओटीपी में भी कई जगह परेशानी आने के कारण राशन कार्ड नंबर रजिस्टर में दर्ज कर राशन दिया जा रहा है।
RANJANA