गुजरात सरकार ने औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने की दी स्वीकृति

गुजरात में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के बीच मंगलवार से करीब तीस हजार व्यावसायिक यूनिटें, कारखाने व फैक्ट्रियां शुरू हो गईं। दूसरी ओर, मनपा आयुक्‍त विजय नेहरा ने कहा कि यदि लोगों ने साथ निभाया तो मई के लास्ट तक कोनोना संक्रमण से छुटकारा पा लेंगे।

लॉकडाउन के चलते एक महीने तक बंद रहने के बाद सीएम विजय रूपाणी ने कहा था कि महानगर पालिका व नगर पालिका क्षेत्र से बाहर स्‍थापित व्यावसायिक इकाइयां, कारखाने व फैक्ट्रियां लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 21 अप्रैल से शुरू कर सकेंगे। इसी के साथ ही मुख्‍यमंत्री के सचिव अश्विन कुमार ने कहा कि सरकार ने 27 हजार 800 इकाइयों को शुरू करने की स्वीकृति दी है। इनसे राज्‍य में एक लाख 80 हजार मजदूर व कामगार को व्यापार मिला है। इसी दौरान सरकार ने पूर्व में एक मार्च से 30 मई तक समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदने का फैसला किया था, परंतु लॉकडाउन के चलते अब 27 अप्रैल से 10 मई तक पंजीकरण होगा तथा 31 मई तक गेहूं की खरीद की जाएगी।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *