बाबा केदारनाथ की डोली दो दिन पहले ही पहुंचेगी धाम: चारधाम यात्रा
केदारनाथ धाम के कपाट आने वाली 29 अप्रैल को खुल जाएंगे। वही, 26 अप्रैल को बाबा केदार की चल विग्रह उत्सव डोली को इस बार पैदल न ले जाकर ऊखीमठ से वाहन के द्वारा सीधे गौरीकुंड ले जाया जाएगा। जहां से केदारनाथ की डोली 27 अप्रैल को ही अपने धाम पहुंच जाएगी। यहां डोली को आराम दिया जाएगा। फिक्स प्रोग्राम के मुताबिक 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न में मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। बाबा केदार की डोली को वाहन से सीधे गौरीकुंड ले जाए जाने के कारण से मार्ग में भक्त डोली के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
बता दे डीएम मंगेश घिल्डियाल ने आज तहसील सभागार में पंचगाईं दस्तूरदारों, आचार्यगणों, ग्रामीणों, गौंडारी हक-हकूकधारियों, तीर्थ समाज के प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों के साथ केदारनाथ यात्रा और डोली के धाम प्रस्थान को लेकर वार्ता की।
RANJANA