मोदी सरकार की कठोरता के बाद ममता के रुख में आई ढील
कोरोना वायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन पर केंद्र की मोदी सरकार के कड़े रुख के बाद बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के रवैये में मुलायमित आई है।इस दौरान बंगाल सरकार ने केंद्र को विश्वास दिया है कि वह मौजूदा में लागू भारत बंद से संबंधित सभी आदेशों का पालन करेगी। इसी के साथ ही ममता सरकार ने राज्य में जमीन की स्थिति का मूल्यांकन करने वाली दो केंद्रीय टीमों की पूरी मदद करने का भी आश्वासन दिया है। वही, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को लिखे एक पत्र में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि यह यथार्थता नहीं है कि दो अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीमें राज्य सरकार द्वारा किसी भी मदद के साथ प्रदान नहीं की गई हैं क्योंकि उनकी एक टीम के साथ दो बैठकें हुई थीं और अभी एक और टीम के साथ बैठक होने वाली है।
राज्य के मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव से कहा कि यह आपदा प्रबंधन अधिनियम के साथ-साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अंतर्गत लागू केंद्र सरकार के आदेशों के परिपालन के लिए मेरे सबसे ऊँचे आश्वासन को व्यक्त करने के लिए है।
RANJANA