डिजिटल माध्यमों से पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ को मनाने का आग्रह

आज पूरी दुनिया में हर साल 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ को मनाया जा रहा है। जबकि इस समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रही है और इसके इलाज के लिए कोई उपचार अभी तक नहीं मिल पाया है, इससे बचने के लिए सभी देशों में वहां की सरकार द्वारा लगाये गये लॉक-डाउन के चलते घर में ही रहने के आदेशों के बीच सभी से पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ को डिजिटल माध्यमों से मनाए जाने का आग्रह किया है।

वर्ष 2020 के ‘क्लाइमेट एक्शन’ थीम वाले पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ को मनाये जाने के लिए अर्थ डे नेटवर्क के जरिये कई गतिविधियों को ऑनलाइन योजनाबद्ध किया जा रहा है, जिसमें earthday.org पर विजिट करके हिस्सा लिया जा सकता है। 190 देशों में अर्थ डे नेटवर्क के माध्यम से एक लाख से ज्यादा संगठनों द्वारा एक बिलियन से ज्यादा जनसंख्या की हिस्सेदारी के साथ पृथ्वी दिवस को मनाया जा रहा है।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *