आइसीएमआर ने 87 प्राइवेट लैबों की लिस्ट की जारी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना संक्रमण की जांच करने के लिए 87 निजी प्रयोगशालाओं की सूची जारी की है। बता दे 15 राज्यों में स्थित 87 लैबों में से सबसे ज्यादा 20 कोरोना संक्रमण जांच लैब महाराष्ट्र में हैं। वही, कोरोना संक्रमण के संक्रमित केसों का आकड़ा महाराष्ट्र देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है।
महाराष्ट्र के अतिरिक्त, 11 दिल्ली में, 12 लैब तेलंगाना में, 10 तमिलनाडु में, 7 हरियाणा में, पश्चिम बंगाल में 6, कर्नाटक में 5, गुजरात में 4, और केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 2 और उत्तराखंड और ओडिशा में एक-एक लैब है। इस दौरान आइसीएमआर ने जानकारी दी है कि 21 अप्रैल को देश में 4 लाख 47 हजार 812 व्यक्तियों के कुल 4 लाख 62 हजार 621 सैंपलों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 21 अप्रैल को रात 9 बजे तक 26 हजार 943 नमूने लिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के उपचार लिए ठीक हो चुके मरीज के खून के प्लाज्मा थैरेपी का उपयोग करने में कई भारतीय संस्थानों ने प्रवृत्ति दिखाई है। आइसीएमआर को ऐसे 99 संस्थानों के आवेदन मिले हैं, जो उपचार को और ज्यादा काबू व सुरक्षित माहौल में इस्तेमाल करके देखने में मदद करने के लिए तैयार हैं।
RANJANA