कोरोना के चलते राम मंदिर निर्माण की तैयारियों पर लगी रोक
राष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के संकट के चलते अब राम मंदिर निर्माण की तैयारियों पर भी प्रतिबंध लगता दिख रहा है. बता दे मंदिर निर्माण के लिए पहले 30 अप्रैल को भूमि पूजन की तैयारी की गई थी. इसके लिए रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने देश के चुने हुए संतों और संगठन के पदाधिकारियों से इस कड़ी में परामर्श ली थी और इसके बाद ये निर्णय किया गया था. परंतु अब सभी का कहना है कि देश में कोरोना संकट के चलते हालात ठीक नहीं हैं, इस समय में मंदिर निर्माण का अनुष्ठान करना ठीक नहीं होगा. सूत्रों के अनुसार फैसला लिया गया है कि देश की स्थितियां सामान्य होने तक मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन नहीं किया जाएगा.
RANJANA