राष्ट्रपति भवन में भी कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक
कोरोना वायरस के संक्रमण ने अब राष्ट्रपति भवन को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इस दौरान प्रेसिडेंट एस्टेट में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसके बाद पूरे राष्ट्रपति भवन परिसर में भगदड़ मच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद सावधानी के तौर पर 125 परिवारों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
सूत्रों के अनुसार, जिस महिला में कोरोना संक्रमित पाया गया है, उसका पति राष्ट्रपति भवन में ही काम करने वाले अंडर सेक्रेटरी लेवल के एक आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था. इस दुर्घटना के सामने आने के बाद अब अधिकारी ने सावधानी के तौर पर स्वंय को क्वारंटाइन कर लिया है.
RANJANA