अहमदाबाद, राजकोट, सूरत में कर्फ्यू बढ़ा 24 अप्रैल तक
अहमदाबाद, राजकोट, सूरत में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाया गया लॉकडाउन 24 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। इन महानगरों में कोरोना संक्रमित लोगों का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए यह फैसला लिया गया।
इस दौरान गुजरात के डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद, राजकोट और सूरत में कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में चिंता व्यक्त की गई। जिसके बाद यह विचार किया गया कि इन महानगरों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए लॉकडाउन की समय-सीम 24 अप्रैल तक बढ़ा दी जाए। इसी के साथ ही डीजीपी ने लोगों से आग्रह किया है कि कर्फ्यू में ढील मिलने पर लोग मास्क लगाकर ही घर से निकलें। साथ ही सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखें।
RANJANA