लॉकडाउन में छूट के अपने एक आदेश को लिया वापस: हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में छूट के दूसरे दिन ही अपने एक आदेश को वापस ले लिया है। इस दौरान सरकार ने अब एसी, पंखे, किताबों की दुकानें, कूलर व इन्हें रिपेयर करने की दुकानें बंद करने के आदेश दिए हैं। पुराने आदेश को वापस ले लिया गया है। इसे तुरंत जारी करवाने के लिए सभी जिला उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
वित्त राजस्व विभाग के कमिश्नर एंव अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने आदेश लागू किए हैं कि सरकार ने एसी, कूलर किताबें बेचने, व पंखे बेचने की दुकानें खोलने का आदेश वापस लिया। यह निर्णय बंद में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऐसे संस्थानों पर एकत्रित होने वाली भीड़ की शंका के दौरान लिया गया है। बता दे सरकार के अगले आदेश तक ये दुकानें बंद ही रहेंगी।
RANJANA