केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने की फिर बदली तारीख
केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने को लेकर मतभेद बढ़ता ही जा रहा है। इन मंदिरों के कपाट खुलने की तिथि तीसरी बार बदली गई है। इस दौरान अब केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे। चूँकि बद्रीनाथ के 15 मई को।
शिवरात्री पर परंपरागत तरीके से 29 अप्रैल की तिथि ही केदारनाथ के कपाट खुलने के लिए पक्की की गई थी। परंतु यहां के रावल महाराष्ट्र में फंसे थे और लॉकडाउन के कारण उनका उत्तराखंड पहुंचना तय नहीं था। केदारनाथ का मुकुट उन्हीं रावल के पास था, इसके बिना पूजा संभव नहीं थी। ऊखीमठ में केदारनाथ के मंदिर समिति के अधिकारी, वेदपाठी, पंचगांव के लोगों की बैठक में तिथि 29 अप्रैल ही रखने का निर्णय किया गया।
RANJANA