अमेरिका में कोरोना का संकट झेल रहे दो करोड़ से ज्यादा बेरोजगार
कोरोना वायरस महामारी संक्रमण की वजह से अमेरिका की आर्थिक दृष्टि से हालात ख़राब हो गए है। इस दौरान यहां के भिन्न-भिन्न राज्यों में लॉकडाउन जारी है, जिस कारण से कई व्यापार ठप हो गए हैं और 2 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हुए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से अमेरिका में अब तक 792750 से अधिक केस सामने आ चुके हैं और 42510 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी हैं। इस घातक महामारी का सबसे अधिक खतरा झेल रहा अमेरिका में बेरोजगार हुए लोग झेल रहे हैं। इन्हें और इनके परिवारों को अपना पेट भरने के लिए लड़ाई करनी पड़ रही है। इसी के साथ ही खाने के लिए लोग फूड बैंक के बाहर लाइनों में अपना नंबर आने का इंतजार करते रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान हुए कड़े प्रबंधों के चलते ये लोग खाने-पीने के लिए दान दाताओं पर आश्रित हैं।
RANJANA